सीबीगंज : चुनाव ड्यूटी में गैरहाजिर रहे 64 और कर्मचारियों के खिलाफ डीएम के आदेश पर बीएसए की तहरीर पर सीबीगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। ड्यूटी में गैरहाजिर रहने वाले 159 कर्मचारियों के खिलाफ पहले ही रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी हैं। बीएसए संजय सिंह की तहरीर पर थाना पुलिस ने हरपाल सिंह, नीलम यादव, राशिद हुसैन, अर्चना, सुरेश, कमलेश कुमार, उषा देवी, पुष्पपाल सिंह, बच्चन, बनवारी लाल, राजेश कुमार, चित्र रेखा, कल्पना, सरोज, सुरेंद्र सिंह, डोरी लाल, विजय मोहन, वेदराम, अनुराग शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, कृष्णा शर्मा, प्रदीप सिंह, संदीप शुक्ला,
प्रमोद जौहरी, मोहम्मद, मिजाल, राकेश कुमार, कांति देवी, पूनम गंगवार, हुमैंरा हुसैन, उर्मिला देवी, परवेज अली, ऐवरन कुमार, नंदलाल, सूरज, राकेश बाबू, प्रदीप शर्मा, निशांत सक्सेना, स्नेह कुमार, पूजा विश्वास, शेफाली सैनी, मनोज कुमार, नीरज कुमार, कुंवर पाल, अनामिका, अ ताउर रहमान, होरीलाल, गंगा प्रकाश, सर्वेश कुमार, तनु, प्रेम प्रकाश, रत्नेश पाल, सुभा रानी, तनु गंगवाल, शरद गुप्ता, शैलेंद्र चंद, रफत अली, धर्मेंद्र तिवारी, चंद्रसेन, सुबोध कुमार, राजेंद्र कुमार, प्रियंका मिश्रा, योगेंद्र पाल, ओमप्रकाश, रमेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।