मुंबई में आज तक न्यूज़ चैनल के पत्रकार वैभव कनगूटकर का निधन होने की जानकारी सामने आई है.
वैभव आज तक के मुंबई ब्यूरो में बतौर कैमरा
पर्सन के पद पर काम कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बीड क्षेत्र के अंबाजोगाई में कवरेज करने के दौरान अचानक दिल का दौरा पडने से उनका निधन हो गया।
वैभव लंबे समय से आज तक से जुड़े हुए थे.
उन्होंने
चैनल के लिए कई बड़े कार्यक्रम कवर किए थे।