कानपुर : युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने दो वीडियो जारी किए, जिनमें उसने चौकी इंचार्ज द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया तो वहीं घर वालों से आत्महत्या करने के लिए माफी भी मांगी है। सुसाइड की सूचना मिलने पर पुलिस फौरन ही मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सचेंडी थाना क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सब्जी बेचने का काम करता था। मरने से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो अपलोड किए, जिनमें से एक में उसने चौकी इंचार्ज और सिपाही से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने की बात कही तो वहीं दूसरे वीडियो में उसने परिजनों से इस कृत्य के लिए माफी मांगी है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से ही परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। वहीं मृतक द्वारा मरने से पहले बनाए गए दोनों वीडियोज से हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल सचेडी थाने में तैनात चकरपुर सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार और कांस्टेबल अजय कुमार के खिलाफ सचेडी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।