UP जालौन पहुँचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मतदाताओं को लुभाने के लिए की बड़ी-बड़ी बातें
भाजपा सरकार आने के बाद बुंदेलखंड की तस्वीर व तकदीर दोनों बदल गई है,
गरीबों को आवास मिले है,हर घर जल पहुँचाने का काम किया है किसानों को मुक्त बिजली मिल रही है,
पहले बुन्देलखण्ड के लोग रोजगार के लिए दूसरी जगह जाते थे लेकिन अब लोग रोजगार के लिए यहां आ रहे है,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्ष पर भी जमकर बोला हमला,
2024 के लोकसभा चुनाव में एक तरफ विकास करने वाले है और दूसरी तरफ गरीबो के दुश्मन,युवाओं के दुश्मन,नौजवानों के दुश्मन,महिलाओं के दुश्मन व बुजुर्गों के दुश्मन है,
जब सपा की सरकार थी तो तब सपाइयों का नारा खाली प्लॉट हमारा होता था,
सपा सरकार में जिस गाड़ी में लगा होता था सपा का झंडा उसमे बैठा होता था गुंडा,
सपा का पीडीए परिवार डेवलपमेंट ऑथॉरिटी है,
जालौन के माधौगढ़ में भाजपा प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा के समर्थन में जनसभा करने पहुँचे थे डिप्टी सीएम।