बरेली : सोमवार की रात्रि थाना हाफिजगंज इलाके मे हाईवे के पास गौवंश के अवशेष मिले हैं। अवशेष मिलने की सूचना पर गौरक्षा दल के कार्यकर्ता पहुंच गए। गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने ट्विट कर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पुलिस ने अवशेषों को दफनाकर जांच शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि करीब 11 बजे गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि थाना हाफिजगंज इलाके के गांव सिथरा में पेट्रोल पंप के पास मदन लाल के खेत में गौवंश के अवशेष पड़े है। जिस पर गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने थाना हाफिजगंज पुलिस को फोन पर सूचना दी। सूचना पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर गत रात्रि में ही अवशेषों को दफना दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी थाना हाफिजगंज और थाना भौजीपुरा के वार्डर पर नदी किनारे कई बार अवशेष मिल चुके है। गौरक्षा दल के हिमाशु पटेल ने ट्वीट कर पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में रोष है।
Menu