लखनऊ : सिद्धार्थनगर से 300 लोगों ने राजधानी के कुर्सी रोड स्थित यूनिटिसिटी चौराहे पर बैठक कर रणनीति बनाई। यह रणनीति लोकसभा चुनाव को लेकर रही। जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का मुद्दा चर्चा का विषय रहा। मौजूद लोगों ने समाजिक सरोकार और सरकार के सहयोग से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के तरीकों को जानकारी भी साझा की। इसके अलावा इस चुनाव में इसी तरह के तमाम मुद्दे पर अपना वोट जरूर करने की अपील की । दरअसल, रविवार को सिद्धार्थनगर वासियों की समन्वय बैठक संपन्न हुई । बैठक के आयोजक अधिवक्ता अभिनव नाथ त्रिपाठी ने लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की। इतना ही नहीं लोगों को भी इसके लिए जागरुक करने को कहा।
बैठक को संबोधित करते हुए शैलेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि लोकतंत्र के पावन पर्व पर इष्ट-मित्र और पड़ोसियों को मतदान के लिए जागरूक करें। इस कार्यक्रम में लगभग 300 सिद्धार्थनगर वासियों ने प्रतिभाग किया। सभी लोगों ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिसा लेने का समर्थन व्यक्त किया। इसके साथ बैठक में इस बात पर भी विशेष चर्चा हुई कि किस तरह से सिद्धार्थनगर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी. पी.पांडे ,धर्मेंद्र त्रिपाठी, पवन उपाध्याय,मनोज शुक्ला, संतोष गिरी समेत सैकड़ों के तादाद में सिद्धार्थनगर के वासी उपस्थित रहे।