कासगंज में नोवा कंपनी के डीजीएम पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला,
तमंचे की बट मारकर फोड़ा सर, 21 हजार की नकदी लेकर हुआ फरार,
डीजीएम ने शिफ्टिंग इंचार्ज राहुल यादव पर लगाया मारपीट व 21 हजार रुपये लूटने का आरोप,
नोवा फैक्ट्री के डीजीएम है नरसिंह,
फैक्ट्री में कमरा नंबर तीन में सोते समय किया हमला,
सदर कोतवाली में दी पुलिस को लिखित तहरीर पुलिस जांच में जुटी,
कासगंज – सोरों मार्ग स्थित नोवा फैक्ट्री का मामला।