UP यूपी में कई जगह अवैध असला फैक्ट्री अवैध रुपया भारी मात्रा में पकड़ा जा रहा है
जालौन पुलिस ने जंगल में संचालित हो रही अवैध असलहा फैक्टरी का किया भांडाफोड़
छापेमारी कर पुलिस ने बरामद की 6 पिस्टल,1 बंदूक,2 पौनिया व 23 तमंचे,
पुलिस ने 33 बने व अधबने असलहों के साथ बनाने के उपकरण भी किए बरामद
पुलिस ने मौके से 3 अभियुक्तों को भी किया गिरफ्तार
कोटरा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम करथरा के पास जंगल का मामला।