थाना खतौली पुलिस द्वारा मोबाईल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ 03 शातिर बैटरी चोर अभियुक्तगण को किया गया घायल / गिरफ्तार ।
मोबाईल टावरों से बैटरी चोरी के 04 अभियोगों का सफल अनावरण ।
अभियुक्तगण के कब्जे से मोबाईल टावरों से चोरी की गयीं 12 बैटरी, 25 सैल, 02 मशीने तथा अवैध शस्त्र बरामद ।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत
पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खतौली श्री यतेन्द्र नागर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली श्री उमेश रौरिया के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.05.2024 को थाना खतौली पुलिस की पलड़ी मार्ग पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 03 बदमाशों को घायल / गिरफ्तार करते हुए मोबाईल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर टावरों से बैटरी चोरी के 04 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से मोबाईल टावरों से चोरी की गयीं 12 बैटरी, 25 सैल, 02 मशीने तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 11/12.05.2024 की रात्रि में थाना खतौली पुलिस टीम द्वारा जानसठ अड्डा पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । तभी 01 ईको गाड़ी आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु गाड़ी सवारों द्वारा गाड़ी को न रोककर और तेजी से भगाने लगे । बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो ईको गाड़ी सवारों द्वारा गाड़ी को पलड़ी मार्ग पर मोड़ दिया गया जहाँ पर गड्ढे होने के कारण गाड़ी गड्ढे में फंस गयी ।
ईको गाड़ी सवारों द्वारा गाड़ी से उतर कर जंगल की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए फायरिंग बंद करने को कहा गया परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 03 बदमाश घायल हो गए ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-
- जुनैद पुत्र नसीम निवासी सौ फुटा रोड़ जामिया कॉलोनी थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ ।
- मौ0 सोएब उर्फ टोनी पुत्र मौ0 शाहबुद्दीन निवासी जाकिर कॉलोनी थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ ।
- मौ0 इमरान पुत्र ईब्बन निवासी हुमायुं नगर हापुड़ रोड़ थाना लोहिया नगर जनपद मेरठ ।
पूछताछ का विवरणः- प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग मोबाईल टावरों से बैटरी व अन्य सामान चोरी करके कबाड़ियों को बेच देते हैं जिससे मिले हुए रुपयों से अपने खर्चे चलाते हैं ।
अभियुक्तगण द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में मोबाईल टावरों से बैटरी व अन्य सामान चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया गया है ।
बरामदगीः-
12 बैटरी मोबाईल टावर कीं
02 मशीनें टावर कीं ।
25 बैटरी सैल मोबाईल टावर के ( उपरोक्त सभी सामान अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न मोबाईल टावरों से चोरी किया गया है ।)
01 ईको गाड़ी UP 37 F 0126 (घटना में प्रयुक्त )
03 तमंचे मय 04 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त जुनैद उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
- मु0अ0सं 046/24 धारा 379 भादवि थाना तितावी, मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 105/24 धारा 380/457 भादवि थाना जानसठ मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 62/24 धारा 379 भादवि थाना चरथावल मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 195/24 धारा 307/414 भादवि व धारा 3/25/27 ए एक्ट थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 172/24 धारा 379/411 भादवि थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त मौ0 सोएब उर्फ टोनी उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
- मु0अ0सं0 46/24 धारा 379 भादवि थाना तितावी मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 105/24 धारा 380/457 भादवि थाना जानसठ मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 62/24 धारा 379 भादवि थाना चरथावल मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 195/24 धारा 307/414 भादवि व धारा 3/25/27 ए एक्ट थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 172/24 धारा 379/411 भादवि थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त मौ0 इमरान उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
- मु0अ0सं0 46/24 धारा 379 भादवि थाना तितावी मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 105/24 धारा 380/457 भादवि थाना जानसठ मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 62/24 धारा 379 भादवि थाना चरथावल मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 195/24 धारा 307/414 भादवि व धारा 3/25/27 ए एक्ट थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
- मु0अ0सं0 172/24 धारा 379/411 भादवि थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
- प्र0 नि0 श्री उमेश रोरिया थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री राहुल कुमार थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 नन्द किशोर शर्मा थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री देवा सिंह थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
- का0 63 नरोत्तम थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
- का0 1071 मौ0 अलीम थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
- का0 614 राहुल नागर थाना खतौली मुजफ्फरनगर ।
नोट- घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर प्रवृत्ति के अपराधी हैं तथा थाना तितावी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 46/24 धारा 379 भादवि, थाना जानसठ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 105/24 धारा 380/457 भादवि, थाना चरथावल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 62/24 धारा 379 भादवि तथा थाना खतौली पर पंजीकृत मु0असं0 172/24 धारा 379/411 भादवि में प्रकाश में आए अभियुक्तगण हैं ।