पुलिस महानिदेशक, कारागार, उत्तर प्रदेश श्री पीवी रामाशास्त्री द्वारा जनपद बरेली में स्थित केन्द्रीय कारागार-1, किशोर सदन, निर्माणाधीन जिला कारागार, बरेली व भूता स्थित केन्द्रीय कारागार-2 का निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम 8वीं बटालियन पी0ए0सी में पुलिस महानिदेशक कारागार को गॉर्ड ऑफ आनर दिया गया। केन्द्रीय कारागार-1 के निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार, मुलाकात घर, ई० प्रिजन का संचालन एवं ई० मुलाकात प्रक्रिया, कारागार अस्पताल, पाकशाला, नियंत्रण कक्ष, सुरक्षा उपकरणों इत्यादि के साथ-साथ विभिन्न सर्किलों में बनी बैरकों का निरीक्षण किया गया। कारागार अधिकारियों को सभी सुरक्षा बिन्दुओं की समीक्षा और सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिये गये।
कारागार में स्थापित औद्यौगिक इकाईयों – कम्बल निर्माण, बन्दी वस्त्र निर्माण, पेण्ट व डिस्टेम्पर उद्योग, काष्ठ व लौह उद्योग के संचालन व उनकी उत्पादकता बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये।
कारागार परिसर में उपलब्ध किशोर सदन का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त परिसर को कारागार प्रशिक्षण एवं विकास केन्द्र के रूप में विकसित किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव के लिए निर्देश प्रदान किये गये।
तदुपरांत निर्माणाधीन जिला कारागार, बरेली का स्थलीय निरीक्षण, साईट प्लान की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था पी०डब्लू०डी० के उत्तरदायी अभियन्ताओं को समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करने एवं मानक के अनुसार गुणवत्ता परक निर्माण कार्य किये जाने के निर्देश दिये गये।
जिसके उपरान्त भूता स्थित केन्द्रीय कारागार–2, बरेली का निरीक्षण किया गया।
जिसके दौरान शस्त्रागार, मुलाकात घर, ई० प्रिजन का संचालन एवं ई० मुलाकात प्रक्रिया, कारागार अस्पताल, पाकशाला, नियंत्रण कक्ष, सुरक्षा उपकरणों इत्यादि के साथ-साथ विभिन्न सर्किलों में बनी बैरकों का निरीक्षण किया गया। कारागार अधिकारियों को सभी सुरक्षा बिन्दुओं की समीक्षा और सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र श्री कुंतल किशोर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चन्द्रभान, वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री अविनाश गौतम, वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री विपिन कुमार मिश्र व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।