पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद में अवैध जुंआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में
आज दिनांक 10.05.2024 को श्री सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक व श्री दीपक दुबे, क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर महोबा के नेतृत्व में गठित टीम के उ0नि0 सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया व उ0नि0 विवेक कुमार के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर ताश-पत्तो से हार-जीत की बाजी लगाकर जुंआ खेल रहे 09 नफर अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर पंचू मुहल्ला में मरघट के पास से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 28,000/- रूपये व जामातलाशी 5200 /- रूपये तथा 52 अदद ताश पत्ता बरामद हुये।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 250/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त विवरणः-
1 . दीपक साहू पुत्र कौशल किशोर साहू उम्र 39 वर्ष निवासी कस्बाथाई थाना कोतवाली नगर महोबा जनपद महोबा
2.हरीशंकर पुत्र स्व0 बलबीर यादव उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम पचपहरा थाना थाना खन्ना हालपता बजरंग चौक सुभाषनगर जनपद महोबा
3.हरीराम पटेल पुत्र गजराज पटेल निवासी ग्राम डुमरा थाना महाराजपुर जनपद छतरपुर म0प्र0
4.रामचन्द्र चौरसिया पुत्र स्व0 भगवानदास चौरसिया उम्र करीब 50 वर्ष निवासी गांधी चबूतरा बारीगढ थाना जुझार जिला छतरपुर
5.दीपू यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव उम्र 26 वर्ष निवासी बार्ड नं0 3 थाना लवकुशनगर जनपद छतरपुर
6.दिलीप तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी उम्र करीब 26 वर्ष निवासी डुमरा थाना महाराजपुर जनपद छतरपुर
7.आशिक पुत्र वसीर मोहम्मद उम्र 38 वर्ष निवासी मु0 विधायक कालोनी थाना लवकुशनगर जनपद छतरपुर
8.मुलायम सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी सुरहा थाना कबरई जिला महोबा
9.सोहन सिंह पुत्र गजराज सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी सिजई थाना लवकुशनगर जनपद छतरपुर
10.पुष्पेन्द्र ठाकुर व 11. कल्लू उस्ताद (भागे हुये)
कोतवाली नगर पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया
2.कां0 दीपेश कुमार यादव
3.कां0 करमवीर यादव
एसओजी टीमः-
- उ0नि0 विवेक कुमार सर्विलांस सेल
- का0 निर्भय सिंह
- का0 रंजीत 4. का अशीष