पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत चौकी पृथ्वीगंज, संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग करायी गई एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये।
लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रुप से बनाये रखने व अराजक तत्वों के चिन्हीकरण एवं शान्ति पूर्वक लोकसभा चुनाव को पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ श्री सतपाल अंतिल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभाऱी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को निरन्तर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों, वस्तुओं की चेकिंग एवं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
थाना कोतवाली देहात में क्षेत्रान्तर्गत चौकी पृथ्वीगंज में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कराई जा रही हैं, इसी दौरान गाड़ियों का बोनट व डिग्गी खुलवाकर चेक करवाया गया व गाड़ियों के शीशे पर लगी काली फिल्म, हूटर, झण्डे, राजनैतिक प्रचार की सामग्री को हटवाया गया । बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग कर रहे बाइक सवारों एवं चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग करवाकर बिना सीट बेल्ट एवं ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने की दशा में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है, यातायात वयवस्था सुचारु रुप से संचालित करने हेतु सड़क किनारे अतिक्रमण को हटवाया गया एवं व्यापारियों/ नागरिकों से संवाद स्थापित कर जागरुक किया गया ।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थो/ शराब, नकदी आदि के परिवहन के विरुद्ध संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही। सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों का अनुपालन करने हेतु आमजन से अनुरोध कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।