समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मंदीप यादव के नेतृत्व में जिला अधिकारी फर्रुखाबाद डॉक्टर वी के सिंह को मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित एक पत्र दिया गया ।
जिसमें आशंका जाहिर की गई है की उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस प्रशासन को आगे कर एक विशेष समुदाय बाहुल्य मतदान केंद्रों पर सख्ती के नाम पर मतदाताओं को भयभीत एवं प्रताड़ित करने का काम कर रही है। अतः आने वाले 13 मई को जब मतदान होगा तो उसमें बदायूं लोकसभा क्षेत्र की तरह फर्रुखाबाद जनपद में भी ऐसी घटना का प्रयास किया जा सकता है।
इसलिए उन्होंने फर्रुखाबाद के जिला अधिकारी डॉ वीके सिंह से मिलकर इस संबंध में एक पत्र दिया। इस मौके पर जिला महासचिव जहान सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र एडवोकेट, जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा देवेंद्र सिंह यादव, पवन कुमार यादव , कुलदीप कुमार, संजय सिंह एडवोकेट राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता सभा आदि मौजूद रहे।
समीउल्लाह खान ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश