कासगंज, में सड़क हादसे में घायल वृद्ध की आगरा में उपचार के दौरान हुई मौत,
बीते दिवस अज्ञात वाहन ने मारी थी वृद्ध को टक्कर,
कासगंज के निजी अस्पताल से घायल को किया था रैफर,
परिजनों ने लगाया चिकित्सक पर गलत तरीके से कैथेटर डालने का आरोप,
परिजनों का आरोप- चिकित्सालय के व दवाईयों के विल मांगने पर डाक्टर ने की अभद्रता,
चिकित्सक बोला में ऐसा वैसा डाक्टर नहीं हूं, मेरे साथ रहते हैं 300 विधायक,
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री / राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्व. कल्याण सिंह का निजी डाक्टर रहा है डॉ सुनील कुमार,
पुलिस ने मृत वृद्ध के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए,
कासगंज कोतवाली के सहावर गेट स्थित सदा शिव हास्पिटल का मामला।