बहराइच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है मोतीपुर पुलिस, सर्विलांस व SOG की टीम ने 10 साल से लापता चल रहा 25000 का इनामी को धर पहुंचा है। आपको बताते चलें अभियुक्त द्वारा आज से 10 साल पहले मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 13 साल की नाबालिग के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया था।
पुलिस द्वारा मामले में अभियोग पंजीकृत करके लगातार अभियुत की तलाश की जा रही थी। अभी पड़ोसी जनपद बलरामपुर का रहने वाला था
वारदात को अंजाम देने के बाद से वह मुंबई में नाम बदलकर रह रहा था यह तक उसने अपना आधार कार्ड भी मुंबई के एड्रेस से बनवा लिया था जिससे उसकी पहचान हो पाना काफी मुश्किल हो रहा था पुलिस द्वारा इस मामले का खुलासा करते हुए अधिक को धर पहुंच गया है और मुझे भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ल द्वारा खुलासा करने वाली टीम को ₹25000 करने का देना दिया गया है।