जनपद कासगंज से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना,
गल्ला मंडी स्थल से मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुई पोलिंग पार्टियां,
3 जोन 91 सेक्टर में बांटा गया जनपद कासगंज,
जनपद कासगंज में 795 मतदान केंद्र पर 1149 बनाये गए हैं बूथ।
एटा लोकसभा में लगभग 17 लाख मतदाता करेंगे कल प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला,
मतदान स्थलों पर चप्पे चप्पे पर रहेगा पुलिस का सख्त पहरा।