खबर है उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से बता दे की मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र के बिल्ली बंबा बाईपास स्थित 44 बटालियन पीएसी के नजदीक भीषण आग का मामला सामने आया,
जहां क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई वहीं भीषण आग की सूचना मिलते ही एक दर्जन दमकल विभाग के वाहन मौका स्थल पर आग बुझाने के लिए पहुंच गए जो कड़ी मशक्कत के बाद लगी भीषण आग पर काबू पा सके।
लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस भीषण आग में करीब दर्जनों बस वाहन जलकर राख हुए हैं ये भीषण आग कैसे लगी अभी उन कारणों का पता नहीं चल सका है।