इटावा लोकसभा से सपा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे के समर्थन में पूर्व विधायक ने घर घर जाकर मांगे वोट
जनता से प्रत्यासी को जीतने के लिए की अपील नुक्कड़ सभा के दौरान पूर्व विधायक ने भाजपा पर साधा निशाना भारतीय जनता पार्टी 10 वर्षों से जनता से झूडे वादे करती आ रही है लेकिन अपने किए हुए वादों पर खरी नहीं उतर पाई जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है इस बार जनता का रुख सत्ता परिवर्तन की ओर है ।
अगर भारतीय जनता पार्टी इस बार सत्ता में आती है तो संविधान को खत्म करने का कार्य करेगी मोदी सरकार 5 किलो राशन देकर जनता को गुलामी की ओर ले जाने का कार्य कर रही है।
पूर्व विधायक मदन सिंह गौतम ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि अगर देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वेरोजगारों को नौकरी और मजदूरों की मजदूरी दोगुनी बढ़ाने का कार्य करेगी ।