Lucknow news: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक ०3 मई 2024 के वर्चुअल एलुमनाई मीट का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न राज्यों के पूर्व छात्र / छात्रों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की संयोजिक डॉक्टर संगीता चौहान द्व्रारा सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत अभिनंदन करके प्रारम्भ किया गया इसके साथ ही इस कार्यक्रम का समन्वयक कर रही डॉक्टर संगीता चौहान द्व्रारा इस कार्यक्रम में एलुमनाई मीट के महत्ता को बताया गया।
इस कार्यक्रम के संरक्षक विभाग के संकायाध्यक्ष प्रोफ़ेसर राजशरण शाही सर के द्वारा पूर्व छात्रों को आर्शीवचनों के साथ मार्गदर्शन एवं भविष्य को लेकर दिशानिर्देश देते हुए पूर्व छात्रों के दायित्वों से अवगत कराया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभाग के विभागध्याक्ष प्रोफ़ेसर हरिशंकर सिंह ने पूर्व छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्नेह और आर्शीवाद प्रदान किया। इसके साथ ही विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर राजेश एक्का ने भी पूर्व छात्रों से व्यक्तिगत रूप से विभाग से जुड़ी गतिविधियों एवं अपने अविस्मणीय पलों को साझा करने का आग्रह करते हुए उनका स्वागत आर्शीवचनों से अनुग्रहित किया।
इस कार्यक्रम में जुड़े विभाग के पूर्व छात्रों ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर अपने पुराने शिक्षकों तथा साथियों से वर्चुअल माध्यम में मिलकर अपनी ख़ुशी जाहिर की और शैक्षिक, समाजिक, शिक्षा व्यवस्था एवं विभाग से जुड़ी गतिविधियों पर चर्चा की गयी इसके साथ ही विभाग के प्रचार- प्रसार तथा विकास के लिए अपने-अपने विचारों व सुझावों को साझा किया हमारे बीच, इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर संगीता चौहान ने सभी पूर्व छात्रों सुझावों की सराहना करते हुए पूर्व छात्रों के सुझावों के पर विचार करने की बात कहीं। और सभी पूर्व छात्रों को वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहने के लिए आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार विभाग से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस वर्चुअल एलुमनाई मीट को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर संगीता चौहान के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शोधार्थी जयवीर सिंह और माइकल टेरेन्स सूरज के द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान की गयी। कार्यक्रम का संक्षिप्त सारांश शोधार्थी सोनू बाड़ा के द्वारा दिया गया। तथा एम० ए० की छात्रा लीना रजक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डॉ० बुद्धि सागर गुप्ता, डॉ० सुभाष मिश्रा, डॉ० विक्टोरिया सुजैन, डॉ० विवेक नाथ त्रिपाठी, डॉ० शिखा तिवारी, डॉ० विकशेश्वर मीना रक्शे सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें।