Kanpur News: कानपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र में,कानपुर जिला चिकित्सालय उर्सुला इमरजेंसी में लगातार चोरों ने आतंक मचा रखा है आये दिन इमरजेंसी के बाहर ख़डी गाड़ियों को चोरों ने हाथ सफा करना चालू है,आये दिन गाड़ी चोरी होने का मामला बढ़ता जा रहा है, इमरजेंसी उर्सुला अस्पताल का मामला कानपुर कोतवाली पुलिस को भी मालूम है मगर अभी तक इमरजेंसी उर्सुला अस्पताल का चोरी के मामले का खुलासा कोतवाली पुलिस नहीं कर पा रही,है.
आखिर क्यों पुलिस इस मामले को सीरियस नहीं ले रही है, चोर चोरी कर के कर के मजा ले रहा और पुलिस हाथ में हाथ रखकर मजा ले रही है, जब ये चोरी का मामला बड़े डॉक्टर तक पहुंचा, तो तो डॉक्टरों ने मीडिया को बुलाकर बयान दिया. की पहले इमरजेंसी में स्टैंड लगता था,मगर अब कानपुर उर्सुला अस्पताल इमरजेंसी में स्टैंड नहीं लगता है, इसकी वजह से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, इसकी सूचना थाना कोतवाली कानपुर नगर को दिया गया मगर इस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई, यहां तक उर्सुला अस्पताल के स्टाफ की भी गाड़ियां चोरी हुई, 2साल हो गया जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया, डॉक्टर सपन गुप्ता, डॉक्टर र्परंजिल पांडेय .डॉ.संजय शंखवार .
तथा स्टाफ के सभी लोगों ने व जिला चिकित्सालय इमरजेंसी हॉस्पिटल मरीजों ने मांग रखी है की इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जाए व,फिर से उर्सुला अस्पताल इमरजेंसी में गाड़ी स्टैंड लगाया जाए, जिससे चोर गाड़ी चोरी ना कर पाए,
कानपुर ब्यूरो चीफ एम एम मालवीय