बरेली : शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी व बच्ची को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें महिला की मौत हो गई और पति समेत नौ साल की बच्ची घायल हो गई। वहीं पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। बता दें, थाना इज्जत नगर क्षेत्र के करमपुर चौधरी निवासी महिला परवीन अपने पति शहादत खान व अपनी नौ वर्षीय बेटी के साथ अपने मायके किच्छा शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, इस दौरान शेरगढ़ बस अड्डे के पास तेजी से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर परवीन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Menu