बरेली : जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। घटनास्थल से वाहन चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार जिला रामपुर के थाना मिलक निवासी नन्हे सिंह गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली मंडी से लेकर बरेली आ रहे थे। इस दौरान धनेटा फाटक के पास तेजी से आ रहे अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Menu