पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण दिनांक 24.04.2024 को मैं उ0नि0 अश्वनी प्रताप सिंह मय हमराह देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति मे मामूर होकर सोनाड़ी मोड़ पर चेकिंग कर रहा था कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि एक व्यक्ति अपने पास अवैध शस्त्र लिये हुए मलसा चट्टी पर खडा है और कोई गम्भीर अपराध कारित करने के फिराक में है अगर जल्दी किया जाए तो पकडा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास कर मै उ0नि0 मय हमराह मय मुखबीर खास के सोनाड़ी मोड से मलसा चट्टी की ओर बढे।
मलसा चट्टी से पहले ही रूककर मुखबिर खास ने इशारे से बताया कि जो व्यक्ति अवैध शस्त्र लिया है वह यही है और हट बढ गया हम पुलिस बल छिपते छिपाते धीरे धीरे उस व्यक्ति की तरफ बढे कि हम पुलिस बल को आता देख वह व्यक्ति मलसा गाँव की तरफ भागने लगा हम पुलिस बल द्वारा उस व्यक्ति को दौड़ाकर हिकमत अमली से हमराही की मदद से समय करीब 19.15 बजे मलसा चट्टी से मलसा गाँव की तरफ 15-20 कदम दूरी पर पकड़ लिया गया।
पकड़े हुये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो उसने अपना नाम सदरे आलम उर्फ कल्लू उर्फ करिया नट पुत्र सुहेल नट निवासी ग्राम मच्छटी थाना भांवरकोल उम्र 28 वर्ष जनपद गाजीपुर बताया तथा कहा कि मेरे पास तमंचा है इसलिए अचानक आप लोगो को देखकर भागना चाहा था।
पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए लाल रंग के लोअर के दाहिने फेट में खुसा हुआ एक देशी तमंचा .315 बोर व लोवर के दाहिने जेब से दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। बरामद तमंचा व कारतूस के लाइसेंस को तलब किया गया तो दिखाने से कासिर है और अपनी गलती की माफी मांग रहा है, गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
- सदरे आलम उर्फ कल्लू उर्फ करिया नट पुत्र सुहेल नट निवासी ग्राम मच्छटी थाना भांवरकोल धर्मेन्द्र शर्मा पुत्र
आपराधिक इतिहास - 118/20 धारा- 147, 148, 149, 308, 323, 504, 506 भादवि0 थाना भावरकोल गाजीपुर
- 41/24 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना भावरकोल गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 अश्वनी प्रताप सिंह थाना भाँवरकोल गाजीपुर - का0 आकाश कुमार सिंह थाना भांवरकोल गाजीपुर