बरेली : बदायूं से बरेली आ रहे बाइक सवार को तेज गति से जा रहे हैं ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को इसकी सूचना दे दी। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद हरीश कुमार ने बताया कि जिला शाहजहांपुर के थाना जैतीपुर के गांव बिनौरा निवासी उसके चाचा पोशाकी लाल खुदागंज बरेली में अपने रिश्तेदार के यहां एक फंक्शन में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान खटेली के पास उन्हें तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Menu