सहारनपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसमें पूर्व प्रधान की मौत हो गई। वहीं, परिवार में मातम पसर गया।
सहारनपुर जनपद के देवबंद में गंगोह-भायला मार्ग पर कार की टक्कर से स्कूटी सवार नूरपुर गांव के पूर्व प्रधान गंगाराम की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया।
नूरपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान गंगाराम (57) बुधवार की शाम स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से भायला गांव जा रहे थे। जब वह गंगोह-भायला मार्ग स्थित लबकरी गांव पहुंचे तो पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसमें गंगाराम घायल हो गए।
सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां से नाजुक हालत के चलते उन्हें रेफर कर दिया गया।
परिजन उन्हें मुजफ्फरनगर लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अचानक हुई मौत से परिवार में मातम पसर गया।