पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद गाजीपुर एवं क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल निर्देशन व पर्यवेक्षण में सर्विलांस सेल गाजीपुर की मदद से थाना कासिमाबाद पुलिस के अथक परिश्रम व मेहनत से 11 अदद मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियो के बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
उल्लेखनीय है कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मोबाइल गुमशुदगी के जांच के क्रम में सीसीटीएनएस कासिमाबाद द्वारा सर्विलांस सेल गाजीपुर की मदद से 11 अदद विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन बरामद किया गया तथा आज दिनांक 25.04.2024 को मोबाइल फोन के धारक को बुलाकर थाना कासिमाबाद द्वारा सुपुर्द किया गया। अपने खोये हुए मोबाइल फोन प्राप्त कर नागरिकों ने पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की ।