Maharashtra News : महाराष्ट्र के ठाणे जिले से 34 साल से फरार चल रहे 61 वर्षीय हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने एक पार्टी के दौरान एक शख्स की चाकू से मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद से फरार चल रहा था. इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे धर दबोचा. एमबीवीवी पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि आरोपी का नाम जहांगीर दीनमोहम्मद शेख है. दिसंबर 1990 में मुंबई के मीरा रोड में एक घर में पार्टी चल रही थी. उसमें आरोपी और पीड़ित दोनों शामिल थे. उनके साथ पांच अन्य लोग भी पार्टी में मौजूद थे.
पुलिस ने बताया कि किसी बात को लेकर पार्टी में झगड़ा हो गया. इस दौरान आरोपी जहांगीर दीनमोहम्मद शेख ने पीड़ित गेब्रियल उर्फ सुधाकर क्रिस्टन अमन्ना (22) की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस वारदात में उसके साथ पांच अन्य लोग भी शामिल थे, जिन्हें उसी वक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बताते चलें मुंबई पुलिस ने एक अन्य मामले में हत्या के आरोपी को वारदात के 31 साल बाद गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान दीपक भिसे के रूप में हुई थी. उसे पुलिस ने पालघर जिले के नालासोपारा इलाके से गिरफ्तार किया था. उस पर 1989 में राजू चिकना की हत्या का आरोप है.
इसके साथ ही उसके खिलाफ धर्मेंद्र सरोज नामक एक शख्स की हत्या का प्रयास करने का भी आरोप है. इस मामले में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन साल 1992 में जमानत मिल गई थी. उसके बाद वो कभी भी अदालत में मामले की सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हुआ. साल 2003 में अदालत ने उसे फरार घोषित कर दिया था. पुलिस जब भी कांदिवली के तुलस्करवाड़ी में दीपक भिसे के पते पर जाती, तो लोग बताते थे कि वो वहां बहुत सालों से नहीं आया है. शायद उसकी मौत हो गई है. लेकिन इसके बावजूद पुलिस उसकी सिद्दत से तलाश करती रही. एक दिन पुलिस दीपक भिसे की पत्नी का मोबाइल फोन नंबर हासिल करने में कामयाब हो गई. नालासोपारा में उसका पता लगा लिया. वहां पुलिस ने जब छापा मारा तो दीपक को देखकर दंग रह गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वो वहां छुपकर अपनी पत्नी और बेटे के साथ रह रहा था.