श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में शांति एंव कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी/ पुरूस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन मे दिनांक 19.04.2024 को श्री सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक व श्री दीपक दुबे, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली महोबा प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित की गई उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तलाश वाँछित/वारण्टी, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान 01 नफर वारण्टी अभियुक्त शंकर सिंह पुत्र कपूर सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी रैपुराखुर्द थाना कोतवाली नगर जिला महोबा सम्बन्धित केश नं0- 04/2008 धारा- 446 सीआरपीसी सम्बन्धित माननीय न्यायालय ए0डी0जे0 (एफ0टी0सी0 2016) महोबा द्वारा निर्गत वारण्ट के क्रम में वारण्टी अभियुक्त उपरोक्त को ग्राम रैपुराखुर्द महोबा से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक कार्यवाही कर वारंटी अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
शंकर सिंह पुत्र कपूर सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी रैपुराखुर्द थाना कोतवाली नगर जिला महोबा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी थाना कोतवाली महोबा
- उ0नि0 यूटी संदीप विमल