Chhattisgarh News । दुर्ग जिला अस्पताल से फरार कुख्यात बदमाश अनुपम झा पुलिस एनकाउंटर में वो घायल हो गया है। बिहार पुलिस ने जम्मू स्थित मां वैष्णो देवी के मंदिर से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस जब उसे लेकर आ रही थी, तो टॉयलेट के बहाने उसने गाड़ी रुकवाई। फिर पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने लगा। इस दौरान उसने पुलिस पर करीब 8 राउंड फायरिंग भी की। जवाबी फायरिंग में उसके दोनों पैर जख्मी हो गए। उसे इलाज के लिए पटना के PMCH में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि उसका पैर काटना पड़ सकता है। अनुपम झा केंद्रीय जेल दुर्ग से इलाज के बहाने अस्पताल से पिस्टल दिखाकर साथियों के साथ फरार हुआ था।
दरअसल, बिहार पुलिस ने अनुपम झा को मुजफ्फरपुर के कलकत्ता ज्वेलर्स में 10 अप्रैल को हुई 51 लाख की लूट के मामले में जम्मू के कटरा से पकड़ा था। मुख्य आरोपी अनुपम झा समेत तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि फकुली में पुल के पास अनुपम झा ने टॉयलेट के बहाने गाड़ी रुकवाई और पुलिस की पिस्टल लेकर भागने लगा। करीब 8 राउंड फायरिंग में पुलिस की गाड़ी में दो गोलियां लगी हैं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अनुपम के पैर में गोली लगी। तीन बदमाशों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।