अयोध्या : अयोध्या के मयाबाजार में बेटी की शादी के एक सप्ताह पहले पिता ने गुरुवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। करीब दो माह पहले मृतक के पुत्र ने भी जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी थी। स्वजन का कहना है कि पुत्र की मौत के बाद से ही पिता अवसाद में थे। बेटी की शादी आगामी 26 अप्रैल को होनी तय है। गोसाईंगंज के जंगलपुर गांव निवासी सुनील सिंह ने गुरुवार की शाम घर में ही फांसी लगा ली। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो माह पहले मृतक सुनील सिंह के पुत्र दीपक सिंह ने भी जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी थी। इकलौते पुत्र की आत्महत्या से पिता विक्षिप्त सा हो गया था। आगामी 26 अप्रैल को पुत्री की बरात आनी है। घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा है। हर कोई हतप्रभ है, जिस घर में विवाह की तैयारी चल रही थी, वहां शोक की लहर व्याप्त है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा ने बताया कि सूचना मिली है। टीम को मौके पर भेजा गया है।
Menu