बरेली : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक से जा रहे दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। जब इसका पता मृतक के परिजनों को चला तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञाक वाहन की तलाश शुरू कर दी है। बता दें, थाना भुता के गांव अंगदपुर खमड़िया निवासी हरीश का 27 वर्षीय बेटा अखिलेश कुमार और छोटा बेटा 23 वर्षीय सुनील कुमार बुधवार को बरेली से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही बाइक मरेला चौकी के पास पहुंची तो पीछे से तेज गति से आ रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों ही भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
Menu