यूं तो भाभी मां समान होती है लेकिन इस मां समान भाभी को उसकी नंद ने दे डाली मकान के लालच में जान से मारने की धमकी
आपको बता दे की पूरा मामला चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर चकेरी मोड़ कानपुर नगर की है नं0-3 शिवनगर चकेरी मोड़ कानपुर नगर सास के नाम है लेकिन घर को मैने व मेरे पति ने मेहनत करके निजी धन और श्रम से धीरे-धीरे निर्माण करवाया था तथा मेरी सास की मृत्यु के पश्चात तेरहवीं एवं अन्य संस्कार मे नन्द ललिता पाल व अनुराधा पाल आने के बाद नीचे के कमरों में रहने लगी और बिजली पानी घरेलू समान दबंगई पूर्वक प्रयोग कर रही है।
दोनो नन्दों अनुराधा पाल और ललिता पाल कल घर में आकर जान से मारने के इरादे से गला दबाया और कमरे मे तोड़-फोडं किया और घर के पलंग से उपर रक्खे 2000/- रूपये ले लिया।
डायल 112 पर सूचना दी इन लोगो से जान का खतरा महसूस होने पर प्रार्थिनी घर के बाहर आ गयी तो उक्त लोगों ने गेट लगा लिया।
और घर से बाहर कर दिया
गाली-गलौज करके डराया धमकाया है