IPL 2024:जॉस, द बॉस. ऐसा इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर के लिए कहा जाता है, ये सब जानते हैं. अखबार के पन्नों से लेकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर तक उनका गुणगान इसी तरह करते हैं. लेकिन क्यों? इसका जवाब 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले मुकाबले में एक और बार देखने को मिला. जॉस ने बताया कि क्यों वो T20 फॉर्मेट के बॉस हैं? क्यों उनसे गेंदबाज थर्र-थर्र कांपते हैं? और, क्यों बड़े से बड़ा टारगेट भी बौना बन जाता है, जब उनका बल्ला बोलता है.
KKR के खिलाफ जॉस बटलर ने लाजवाब बल्लेबाजी की. उनकी बेजोड़ बैटिंग के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने कमाल किया नहीं बल्कि 4 साल बाद फिर से दोहराया. 224 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान RR की पारी का आगाज करने उतरे बटलर ने उसे अंजाम तक पहुंचाया. उनके ऐसा करने के दौरान विराट कोहली का रिकॉर्ड टूटा. साथ ही IPL के इतिहास में दूसरी बार राजस्थान की टीम इतने बड़े टारगेट को भेदती नजर आई.
बटलर ने रन चेज में जमाया तीसरा IPL शतक
जॉस बटलर ने KKR के खिलाफ खेली इनिंग में 60 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 178.33 का रहा. ये बटलर के IPL करियर 7वां और T20 करियर का 8वां शतक रहा. IPL की पिच पर जमाए 7 शतकों में से रन चेज में जमाया ये उनका तीसरा शतक रहा. और, यहीं पर उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा.
विराट कोहली को जॉस बटलर ने पीछे छोड़ा
दरअसल, अभी तक जॉस बटलर रन चेज में सबसे ज्यादा IPL शतक जमाने के मामले में विराट कोहली और बेन स्टोक्स के साथ संयुक्त रुप से एक ही स्थान पर थे. लेकिन, अब उन्होंने रनचेज में तीसरा शतक जमाकर कोहली और स्टोक्स दोनों को पीछे छोड़ दिया है. कोहली और स्टोक्स दोनों के रन चेज में 2-2 शतक हैं.
RR ने IPL में दूसरी बार इतना बड़ा स्कोर किया चेज
जॉस बटलर के जमाए हाहाकारी शतक की बदौलत राजस्थान की टीम KKR के खिलाफ 224 रन का टारगेट चेज करने में कामयाब रही. राजस्थान रॉयल्स ने IPL में दूसरी बार इतना बड़ा स्कोर चेज किया है. मतलब अपने ही किए कमाल को दोहराया है. पहली बार IPL में राजस्थान ने 224 रन का चेज साल 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ किया था. इस बार उसने वही स्कोर ईडन गार्डन्स पर KKR के खिलाफ चेज किया है. IPL के इतिहास में इससे बड़ा रन चेज पहले कभी नहीं हुआ है.