आगरा : आगरा में पूर्व मंत्री उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश चौधरी ने कल देर रात एक युवती और उसके पिता के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। लोगों की भीड़ जुटते देख आरोपी वहां से भाग निकला। गुस्साए युवती, उसका पिता और स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया और आरोपी पर कार्रवाई की मांग करने लगे। आरोप है कि करीब आठ साल से दिव्यांश चौधरी युवती को परेशान कर रहा था। युवती के पिता ने बताया कि कल उसकी बेटी लखनऊ से आगरा आई थी, उसी को लेने रेलवे स्टेशन पर गए थे। उसी दौरान दिव्यांश आ गया और बेटी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। बचाने आए पिता पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और टक्कर से सड़क पर गिर गए। जैसे ही वहां भीड़ जुटना शूरू हुई और युवती ने मोबाइल वीडियो बनाने के लिए लिया तो तुरंत ही दिव्यांश वहां से भाग गया। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।
Menu