मामला जनपद जालौन के जालौन नगर क्षेत्र से सामने आया है
जहां एक टीचर ने अपनी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है
नाबालिग लड़की के पिता की अगर मानें तो आरोपी टीचर ने उसकी बेटी के साथ दूसरी बार दुष्कर्म किया है
इससे पहले भी एक साल पहले आरोपी टीचर ने उसकी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था और उसका एमएमएस बना लिया था और कहा था कि यदि किसी को बताया तो वो एमएमएस वायरल कर देगा
लेकिन दूसरी बार जब उसके साथ दुष्कर्म हुआ तो उसने हिम्मत करके अपने परिजनों को जानकारी दी
बेटी की बात सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और वो उसे लेकर थाने पहुंचे
पुलिस ने भी सक्रियता दिखाई और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नाबालिग लड़की को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा
तथा टीम गठित कर आरोपी टीचर को हिरासत में लिया तथा उसके लैपटॉप आदि को भी जब्त किया और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया गया