Etawh news :बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा की ओर से कानपुर की ओर जा रहे चूने से भरी ट्रक के ड्राइवर द्वारा नियंत्रण खो दिया गया।जिसके चलते ट्रक बकेवर ओवर ब्रिज से नीचे सर्विस रोड पर आ गिरा। गलिमत रही की ट्रक बकेवर ओवर ब्रिज से नीचे गिरते वक्त कोई भी राहगीर सर्विस रोड पर मौजूद नहीं था।
हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई,वही ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। हादसे के वक़्त ट्रक चालक और कंडक्टर दो लोग ट्रक में सवार थे। मौके पर SDM भरथना सुशांत ,CO अतुल प्रधान समेत बकेवर पुलिस पहुँच गए ।