थाना छपार पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 शातिर लुटेरा अभियुक्त घायल सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार। अभियुक्तगण कब्जे से लूटी हुई कार व अवैध शस्त्र बरामद।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना छपार श्री रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व में
दिनांक 10.04.2024 को थाना छपार पुलिस की ग्राम कुतुबपुर के जंगल में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर लुटेरे अभियुक्त को घायल सहित 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से थाना बहादरावाद जनपद हरिद्वार से लूटी गयी स्वीफ्ट बीडीआई कार न0- UP14HT1739 व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 10.04.2024 को थाना छपार पुलिस टीम कुतुबपुर बार्डर पर चेकिंग कर रही थी तभी जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि बहादराबाद से लूट में वांछित अभियुक्त किसी घटना को अजांम देने के लिए देवबन्द की तरफ से आ रहे है। कुछ समय पश्चात देवबन्द की तरफ से 01 स्वीफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखाई दी जिसे चेंकिग हेतु रूकने का इशारा किया परन्तु वह नही रुकी । पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा किया गया तो यह गाड़ी तेज रफ्तार से गन्ने के खेत की तरफ मोड दी।
गाड़ी सवार 03 बदमाशों द्वारा अपने आप को पुलिस टीम द्वारा घिरता देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए गन्ने के खेत की तरफ भागे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए अपनी जान की परवाह न करके बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त घायल हो गया तथा अन्य 02 अभियुक्तगण को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-
- मोनू उर्फ सोनू पुत्र गुलबहार निवासी भूना जनपद फतेहावाद हरियाणा।(घायल)
- अजय पुत्र मदन लाल उर्फ लालदीन निवासी संजय कालोनी भाटी माइन्स थाना महरौली, साउथ दिल्ली।
- लाखन पुत्र चिमन लाल निवासी संजय कालौनी भाटी माइन्स थाना महरौली, साउथ दिल्ली।
बरामदगीः-
01 स्वीफ्ट बीडीआई कार रजि0 नं0- UP14HT1739 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 163/2024 धारा 392 भादवि थाना बहादरावाद जनपद हरिद्वार।
01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
01 तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 12 बोर ।
01 चाकू नाजायज।
पूछताछ का विवरणः- प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया कि हम तीनों ने कार लूटने की योजना बनाकर UBER ऐप से आनलाईन दिल्ली से हरिद्वार व हरिद्वार से पुनः दिल्ली जाने के लिये स्वीफ्ट डिजायर कार बुक की थी।
उक्त कार में दिनांक 09/10.04.2024 की रात्रि को करीब 1.00 बजे दिल्ली से हरिद्वार के लिये चल दिये। सुबह करीब 5.00 बजे हम तीनों ने थानाक्षेत्र बहादराबाद (हरिद्वार) में बढेरी राजपुताना के पास कार चालक को डरा धमकाकर कार से धक्का देकर सडक पर फेंक दिया तथा गाडी लेकर भाग गये।
जिसके सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 163/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया, तभी से उत्तराखण्ड पुलिस हमारे पीछे पडी थी इसलिये हम भागने की फिराक में थे तभी आपने हमें पकड लिया। थाना छपार पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 रोहित कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री सेन्सरपाल थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री अजय पाल सिंह थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 58 दिनेश कुमार थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- का0 552 अनीश खां थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
- का01226 शिवम चौधरी थाना छपार, मुजफ्फरनगर।