भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यूपी भदोही लोकसभा सीट से डॉक्टर विनोद कुमार बिंद को प्रत्याशी बनाया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञिप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई। भाजपा ने इस सीट पर सिटिंग सांसद रमेश चंद का टिकट काट दिया है।
2019 में यहां बीजेपी से रमेश चंद ने जीत हासिल की थी। बता दें कि बिंद मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के विधायक हैं। अब वह बीजेपी के सिंबल पर चुनावी मैदान में उतरे हैं।
बता दें कि इससे बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने नौ उम्मीदवारों की दसवीं सूची जारी की थी। इनमें सात उम्मीदवार यूपी की सीटों को लोकर घोषित किए गए थे। इस सूची में जिन सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया, उनमें मैनपुरी, कौशांबी, फूलपुर, इलाहाबाद, बलिया, मछलीशहर, गाजीपुर शामिल हैं।
भाजपा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बलिया से पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है।