छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक बस के 50 फिट गहरे खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कम से कम 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज जारी है। इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया है।
यह दुर्घटना दुर्ग ज़िले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में हुई। इस बस में केडिया डिस्टली फैक्ट्री के कर्मचारी सवार थे और अपने कार्यस्थल से घर की ओर लौट रहे थे कि तभी कुम्हारी थानाक्षेत्र के खपरी गांव में ये सभी हादसे का शिकार हो गए।
बस के खाई में गिरने की सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची और रात भर राहत टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। इस घटना ने अब तक तीन महिलाओं समेत कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि मृतकों की संख्या अभी बढ़ने की संभावना है।