ड्यूटी काटे जाने को लेकर आंदोलन.
संयुक्त रूप से डीएम को सपाशिकायती पत्र.
बहराइच में सोमवार को सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हुए पीआरडी के जवानों ने जिलाधिकारी को संयुक्त रूप से शिकायती पत्र सोपा है
उनका कहना है कि बिना किसी जानकारी उनकी ड्यूटी काट दी गई है जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि पूर्व में भी उनके द्वारा शिकायती पत्र सोपा गया था।
जिस पर उन्हें एक हफ्ते के अंदर मामले का निजात दिलाने क्या आश्वासन लाया गया था।
मामले का निजात ना दिलाए जाने से आंदोलन होकर पीआरडी जवानों द्वारा शिकायती पत्र सोपा गया है और हंड्रेड परसेंट ड्यूटी लगाने की मांग कराई गई है।
उनका कहना है कि हमारी ड्यूटी काटे जाने के कारण हम आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं हमारी ईद की पड़ रही है।
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच. 9415072591