कासगंज में सोमवती अमावस्या पर्व पर जनपद के गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,
सोरों स्थित हरपदी गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी,
रात्रि से ही तीर्थ नगरी सोरोजो मे लगा दूर दराज से आये श्रद्धालुओं का तांता,
सुबह चार बजे से ही गंगाजी मे हुआ साही स्नान शुरू,
राजस्थान, एमपी, यूपी, उत्तराखंड से आये श्रद्धालुओं ने स्नान कर किया अपने अपने पितरो का पिंडदान,
सोमवती अमावस्या को गंगाजी मे स्नान करने से मिलती पितरो को मुक्ति,
भारी वाहनों के रूट डायवर्ट के बाद भी मथुरा बरेली राजमार्ग पर वाहनो की लगी लंबी लंबी कतारे,
हर हर गंगे के नारों से जनपद के गुंजयमांन हुए गंगा घाट।