अयोध्या के थाना बाबा बाजार क्षेत्र अंतर्गत मत्था नेवादा रोड स्थित अंडे के ठेले पर उधारी में अंडे न देने पर एक युवक ने ठेले दुकानदार से के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय दुकानदारों के समझौता कराने के बाद मामला शांत हुआ।
शनिवार की रात 9 बजे मत्था नेवादा रोड स्थित अंडे के ठेले पर एक युवक अंडा खाने के लिए आए। ठेला दुकानदार ने अंडों के पैसे मांगे तथा पुराने पैसों का तकादा किया। जिसके बाद युवक आग बबूला हो गए और ठेले के दुकानदार के साथ गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। जिसमें ठेला दुकानदार को काफी चोटें आई है।
घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने बीच-बचाव कराकर दोनों पक्षों को शांत कराकर घर भेज दिया। पीड़ित युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है तेजी से वायरल