पुलिस अधीक्षक महोबा, श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद महोबा में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने के उद्धेश्य से जनपद में संचालित अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम व श्री दीपक दुबे क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में श्री बीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कबरई द्वारा गठित टीम के उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगा कर जुआ खेल रहे 07 नफर अभियुक्तगणों को ग्राम धरौन थाना कबरई जनपद महोबा से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से जामा तलाशी से 3,410/- रुपये, माल फड 8,350/- रुपये व 52 अदद ताश पत्ते बरामद हुये, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 102/24 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री भूपेन्द्र सिंह 2. हे0कां0 शिवमहन्त मौर्य
3.कां0 अवनेश कुमार4. कां0 विनीत कुमार 5. कां0 अंकित पटेल
गिरफ्तार अभियुक्त-
- संजय प्रजापति पुत्र श्री लाला भइया उम्र 36 वर्ष निवासी मु0 राजेन्द्र नगर कस्बा व थाना कबरई जनपद महोबा
- अनेश श्रीवास पुत्र कल्लू श्रीवास उम्र 20 वर्ष निवासी लौडा पहाड कस्बा व थाना कबरई जनपद महोबा
- दिनेश अहिरवार पुत्र मल्कू अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी बघवा कस्बा व थाना कबरई जनपद महोबा
- अनिल श्रीवास पुत्र कल्लू श्रीवास उम्र 19 वर्ष निवासी लौडा पहाड कस्बा व थाना कबरई जनपद महोबा
- मनोज कुमार त्रिपाठी पुत्र स्व0 उमाकान्त त्रिपाठी उम्र 45 वर्ष निवासी मु0 जवाहर नगर कस्बा व थाना कबरई जनपद महोबा
- रोहित यादव पुत्र स्व0 लखन यादव उम्र 25 वर्ष निवासी मु0 जवाहर नगर कस्बा व थाना कबरई जनपद महोबा
- मुकेश द्विवेदी पुत्र महेशचन्द्र द्विवेदी उम्र 27 वर्ष निवासी मु0 किदवई नगर कस्बा व थाना कबरई जनपद महोबा