PM Modi Ghaziabad Road Show: लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए गाजियाबाद में 6 अप्रैल यानी कल प्रधानमंत्री का रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है। ऐसे में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को आधिकारिक रूट डायवर्जन प्लान लागू होना है, लेकिन बिना जानकारी दिए ही पुलिस ने 5 अप्रैल यानी शुक्रवार को ही आंबेडकर रोड को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी। ऐसे में आंबेडकर रोड पर आवागमन बंद हो गया है। कुछ ही दोपहिया वाहन और राहगीर निकल पा रहे हैं। चार पहिया वाहन चालकों को वापस लौटना पड़ रहा है। जिसके चलते अंदरूनी रास्तों पर जाम लग गया है।
मालीवाडा चौक से चौधरी मोड़ तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो प्रस्तावित है। जांच एजेंसी और सुरक्षाकर्मियों ने इस रूट पर रहने वाले सभी निवासियों और दुकानदारों का सत्यापन कर दुकान न खोलने की हिदायत दी है।इसके लिए शुक्रवार को ही अधिकांश दुकानें बंद करा दी गईं। मालीवाडा चौक से चौधरी मोड़ तक सड़क किनारे बैरिकेडिंग की जा रही है। जहां एक रूट पर प्रधानमंत्री का काफिला चलेगा और दूसरी रोड पर समर्थक और उनके प्रशंसक उपस्थित रहेंगे।
सुरक्षा के मद्देनजर कई स्थान पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जा रहे हैं। साथ ही कई बिल्डिंग को पर्दे से भी ढका गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आंबेडकर रोड पर रोड शो की तैयारी की जा रही हैं।
इसके लिए लोगों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। कड़ी धूप में अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोग पैदल जा रही है। जिसके चलते महिलाओं, छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।