गोरखपुर : नालों की सफाई का कार्य छोटी बड़ी पोकलेन मशीन व जेसीबी लगाकर कराए_ नगर आयुक्त। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में समझ जोनल अधिकारी एवं समस्त संबंधित कर्मचारियों के साथ बैठक की गई बैठक में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई लिपिक अफरोज आलम को जन्म मृत्यु के कार्यों में अत्यधिक लापरवाही करने पर निलंबित करने हेतु आखिरी मौका दिया गया इनके द्वारा जन्म मृत्यु पत्रावलियों को अलमारी में रखकर अनावश्यक रूप से अविलंब कराया गया है कार्य में सुधार न होने पर इन्हें लिपिक से सुपरवाइजर बनाने हेतु निर्देश दिया गया है विभाग में चल रही शिकायतों को लेकर समस्त कर्मचारियों को चेताया गया है एवं जन्म मृत्यु के कार्यों में सुधार लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए ऐसे जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जो निर्गत कर दिए गए हैं एवं जिसमें नाम की स्पेलिंग गलत है उन्हें पहचान पत्र लेकर तत्काल सही कराया जाए।
समस्त जोनल कार्यालय पर जन्म मृत्यु के कार्य एवं कर जमा करने हेतु आने वाले आम जनमानस को बैठने के लिए कुर्सियां एवं पीने के लिए पानी की व्यवस्था कराई जाए ऐसे कर्मचारी जो जन्म मृत्यु के कार्यों में वित्तीय लिरिपत पाए गए उन्हें बिना कोई आखिरी मौका दिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा साथ ने नगर आयुक्त स्वास्थ्य विभाग की बैठक कर स्टोर में रखी वस्तुएं जैसे चुनाव मैलैथ्यां झाड़ू टेमीफास फावड़ा बेलचा हाथ ठेला फागिंग मशीन एवं स्प्रिंग मशीन क्रय करने के संबंध में चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
फागिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव हर वार्ड में समय से कराया जाए एवं नालियों में से एंटी लार्वा को खत्म करने हेतु मिट्टी का तेल व अन्य चीज डलवाई जाए नगर आयुक्त द्वारा नालों की सफाई के संबंध में भी चर्चा की गई समस्त जोनल अधिकारियों को अपने-अपने जोन में नल और नालों की सफाई वर्ष से पूर्ण अच्छे तरीके से करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे वर्षा ऋतु में किसी भी प्रकार का कोई भी जल भराव जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो समस्त बड़े नालों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई सभी बड़े नालों की वर्षा से पहले दो बार सफाई करने हेतु समस्त सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिया गया नालों की सफाई का कार्य छोटी एवं बड़ी पोकलेन मशीन व जेसीबी लगाकर कराए जाने हेतु निर्देश दिया गया ऐसे स्थान जहां पर लोगों द्वारा नाले पर अतिक्रमण किया गया है उन स्थानों पर प्रवर्तन दल की मदद से अतिक्रमण हटवाते हुए नाले एवं नाली की सफाई सुनिश्चित की जय बैठक में दुर्गेश मिश्रा अपर नगर आयुक्त समस्त जोनल अधिकारी जोनल सेनेटरी अधिकारी समस्त सफाई निरीक्षक उपस्थित थे।