Bulandshahar News :उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। जिसके बाद वहां हंगामा मच गया। पति ने महिला को ही पीट दिया। जब वह घर जाने लगी तो पति और उग्र हो गया। महिला ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला बुधवार दोपहर को एसएसपी कार्यालय पहुंची। जहां, उन्होंने एसपी देहात को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका पति व ससुराल वाले उसे परेशान करते हैं। उसके पति का किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसका पूर्व में पीड़िता ने कई बार विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।
मंगलवार को उसका पति रमपुरा क्षेत्र में स्थित एक होटल में अपनी प्रेमिका के संग रंगरलियां मना रहा था। जानकारी मिलने पर पीड़िता भी वहां पहुंच गई। उसने आरोपी पति को वहां रंगेहाथ पकड़ लिया। जिसके बाद मौके पर काफी ड्रामा हुआ। पति ने पीड़िता पत्नी को अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पीट दिया। जब वह घर जाने लगी तो आरोपी पति ने कार को उसके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। जिससे वह बाल बाल बची। बाद में आरोपी उसे भविष्य में हत्या की धमकी देकर भाग निकला। एसपी देहात रोहित मिश्र ने मामले में पीड़िता को जांच कराकर संबंधित आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।