बहराइच में मंगलवार को सलारजंग स्थित मदरसा सुलतानुल उलूम में मुख्तार अंसारी की मगफिरत को लेकर कुरान खानी का आयोजन किया गया साथ ही साथ दुआ भी मांगी गई
उसके बाद मौलाना सिराज अहमद मदनी द्वारा मदरसे के बच्चो के साथ बेटे अब्बास अंसारी की रिहाई को लेकर दुआ की गई उन्होंने कहा कि उनके परिवार द्वारा या बयान दिया गया था कि मुख्तार अंसारी को स्लो प्वाइजन दिया जा रहा है
यह तो कानूनी जांच का विषय है खैर हम उनकी मगफिरत और बेटे की रिहाई की दुआ करते हैं।