लखनऊ : गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फिल्मी स्टाइल से एक्टिवा सवार तीन लोगों ने हेड कांस्टेबल की सर्विस रिवॉल्वर लूट ली थी। घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम आकाश मिश्रा, शशांक मिश्रा है एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो नाबालिक है। डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य आरक्षित के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने उसकी सर्विस रिवॉल्वर को लूट लिया था। जिसके बाद गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मड़ियांव गांव के रहने वाले दो बालिक व एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से सर्विस रिवॉल्वर बरामद की गई है। पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई एक्टिवा गाड़ी को भी बरामद किया है।
फिल्मी स्टाइल में घटना को दिया था अंजाम
जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है वह जानकीपुरम के मडियांव गांव के रहने वाले हैं। तीनों युवकों ने फिल्मी स्टाइल में गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हेड कांस्टेबल को निशाना बनाते हुए उसकी सर्विस रिवॉल्वर लूट ली थी। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे व सर्विलांस की मदद से आरोपियों को पता लगाया, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया गया है।