औरैया में रफ्तार का कहर अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने पैदल राहगीर को मारी जोरदार टक्कर।
मोटर साइकिल सवार की टक्कर से राहगीर गंभीर घायल जिला अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर हालत में कानपुर हेलट किया गया रेफर।
बीती रात लगभग 8:00 बजे चिचोली निवासी सत्येंद्र सिंह चिचोली गांव से पैदल चलकर जिला अस्पताल के सामने निर्माणाधीन अपने मकान में लेटने आ रहे थे।
औरैया की ओर से तेज गति से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने जिला अस्पताल के सामने बीपी मार्ग पर मारी जोरदार टक्कर।
ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल औरैया आकस्मिक वार्ड में किया गया भर्ती जहां से गंभीर हालत देखते हुए कानपुर हेलैट किया गया रिफर, कानपुर हेलैट इमरजेंसी में चल रहा है इलाज।