Basti News: किला क्षेत्र के मोहल्ला हुसैनबाग में हसीन मियां मजार के पास रहने वाली अधिवक्ता शबाना परवीन से मोबाइल लूटने वाले दोनों आरोपियों को किला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शबाना घर से कचहरी जा रही थीं, तभी बाइक सवार बाकरगंज निवासी समद और फैजान ने शबाना के हाथ से मोबाइल छीन लिया. उनका बैग भी छीनने का प्रयास किया. जिससे वह गिर गईं. केस दर्ज कर इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआई प्रमोद कुमार ने टीम लगाकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. आरोपी समद और फैजान के घर पहुंच गए. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.
बाइक सवार दंपति से छिनैती, मुकदमा दर्ज सीबीगंज में मथुरापुर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दंपत्ति पर एक लुटेरे ने झपट्टा मार दिया. महिला के हाथ से बैग छीन लिया. बैग छीनने के दौरान महिला बाइक से गिरकर चोटिल हो गई. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. फतेहगंज पश्चिमी में गांव मुगलपुर निवासी नरोत्तम मौर्या का कहना है, वह पत्नी ममता रानी के साथ बाइक से बरेली की ओर आ रहे थे. मथुरापुर पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार लुटेरा पास में आया. उसने ममता के हाथ से बैग छीन लिया. बैग छीनने पर बचाव करते समय ममता बाइक से गिर गई.